xiaomi 14 india

Xiaomi 14 mobile की भारत में launch डेट निर्धारित

author

Xiaomi 14 mobile की भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग डेट निर्धारित हो गई हैं |

Xiaomi India के X (Twitter) पोस्ट के जरिये बताया गया हैं Xiaomi 14 भारत में 07 मार्च 2024 को लॉंच होने वाला हैं |

बता दें कि Xiaomi 14 China में पहले ही लॉंच हो चुका हैं, China में इसके Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉंच हो चुके हैं और Xiaomi 14 Ultra फ़रवरी में लॉंच होने वाला हैं | भारत में फिलहाल Xiaomi 14 ही लॉंच किया जाएगा |

Xiaomi 14 के Specifications

Xiaomi 14 को china में Snapdragon 8 Gen 3, LTPO OLED 6.36 inches Display के साथ 120Hz Refresh rate के साथ साथ 50 MP Triple Camera और 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM memory variant में लॉंच किया गया था, भारत में भी यही specifications रहने की उम्मीद हैं |

Xiaomi 14
Display6.36 inches LTPO OLED
ProcessorQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3
OSAndroid 14, HyperOS
Memory8GB RAM, 12GB RAM, 16GB RAM
Storage256GB, 512GB, 1TB
BatteryLi-Po 4610mAh
ColorsBlack, Silver, Pink, Green
Resolution1200 x 2670 pixels, 20:9 ratio
Dimensions152.8 x 71.5 x 8.2 mm

Xiaomi 14 की भारत में Price

China में Xiaomi 14 के चार variant लॉंच किए गए थे जिनमें base variant 8GB RAM/256GB Storage की price CNY 3,999 से CNY 4,999 रही इसके अनुसार भारत में इसकी price INR 50,000 से INR 60,000 रहने की उम्मीद हैं |

भारत में Xiaomi 14 users की जरूरत पर कितना खरा उतरता हैं ये तो मार्केट में आने के बाद पता चलेगा

Technology से जुड़ी हुई खबरों को जानने के लिए visit करते रहे और कमेंट कर जरूर बताए की आपको हमारा ये article कैसा लगा |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *