ispl t10 feature image

ISPL T10 – Street Cricket से Stadium का सफर

हैलो दोस्तों, IPL के बाद cricket की दुनिया में तहलका मचाने आ गया हैं The Indian Street Premier League (ISPL) T10.

Cricket Players और Cricket Lovers दोनों के लिए आ गया हैं Tennis Ball क्रिकेट Tournament आईएसपीएल टी 10. जहाँ देशभर के गली cricketer शामिल होकर अपना टैलेंट दिखाएंगे ।

ISPL T10 एक 10 over का Tennis Ball cricket tournament होने वाला हैं जो मुंबई के 2 स्टेडियम में होगा जिसमें देश की 6 टीमें शामिल होंगी।

इसमें कई bollywood stars से लेकर क्रिकेट Players जुड़े हुये हैं |

ISPL T10 Team और Team Owner

ISPL T10 Season 1 में 6 टीमें शामिल हो रही हैं

TeamTeam Owners
MumbaiAmitabh Bachchan
BengaluruHrithik Roshan
HyderabadRam Charan
KolkataSaif Ali Khan and Kareena Kapoor
ChennaiSuriya
SrinagarAkshay Kumar
ispl t10 cricket teams
Images Credit : ispl t10

ISPL T10 Schedule 2024

ISPL Indian Cricket को transform करने की तैयारी में हैं | ISPL T10 का पहला एडिशन 2 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024 तक होगा ।

ISPL T10 में 19 matches खेले जाएंगे जो की मुंबई में होंगे ।

ISPL T10 Registration Process

ISPL T10 में कोई भी Player खेल सकता हैं जिसके लिए उसे एक Registration process से गुजरना होगा |

  • Player को सबसे पहले Official website पर अपनी प्रोफ़ाइल रैजिस्टर्ड करनी होगी।
  • Registration form में पर्सनल और Playing details भरनी होगी।
  • फिर 1179/- रूपये Registration Fee भरनी होगी ।
  • Successful Payment होने के बाद लॉगिन करना होगा और आधार और फोटो अपलोड करनी होगी।

Selection Process of ISPL T10

ispl player action
Image Credit : ispl t10

Registered candidates को final selection तक एक Selection Process के गुजरना होगा। जिसमे कई steps हैं –

  • Selection Committee registered players में से City trails के लिए players को shortlist करके golden ticket मिलेगा ।
  • Shortlist Players को Physical Trails देनी होगी ।
  • Physical Trails में selected players को Green Ticket दिया जाएगा और Final Trails जो की 20 और 21 जनवरी के लिए मुंबई बुलाया जाएगा ।
  • ISPL T10 Selection Committee Mumbai trails में से 350 players shortlist किए जाएंगे जिन्हे फ़ाइनल selection के लिए Blue Tickets दिये जाएंगे।
  • इन 350 players में से 96 players को team owner द्वारा 25 फरवरी 2024 को बोली लगाकर टीम में शामिल किया जाएगा।
  • बोली की कम से कम कीमत 3 लाख और अधिकतम 10 लाख हैं | जिसमें प्रत्येक team owner 1 करोड़ तक खर्च कर सकता हैं।

ISPL T10 Live watching

ISPL T10 का live प्रसारण Sony Entertainment के Sony Liv App और Sony Sports Ten2 पर किया जाएगा |

क्या आप लोग तैयार हो cricket के इस नए रोमांच को देखने के लिए ?

Subscribe for Updates

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kidney Stone को बिना Operation कैसे ठीक करें
×