patwari joining letter in february

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती : फरवरी में दिये जा सकते हैं जॉइनिंग लैटर

author

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप -4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari vacancy) के रिज़ल्ट के आधार पर नियुक्ति से संबंधित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया हैं |

रिटायर्ड जस्टिस राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी को क्लीनचिट दे दी हैं, जिसके उपरांत सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संबंधित विभागों को परीक्षा रिज़ल्ट के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने के आदेश जारी किया हैं |

patwari exam related order no F 48/0002/2023/1 date 15/02/2024

9.78 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा 8617 हुये चयनित

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) द्वारा ग्रुप-2, सब ग्रुप -4 एवं पटवारी सहित 9200 पदों हेतु नोटिफ़िकेशन जारी किया गया था | जिसकी परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 किया गया था, जिसमें लगभग 9.78 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 30 जून 2023 को पटवारी परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था, जिसमें 8617 परीक्षार्थियों को मेरिट सूची जारी हुई थी | बाकी पदों के रिजल्ट रोक दिए गए।

परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर उठाए गए सवाल

परीक्षा परिणाम जारी होते ही इसमें गड़बड़ी की सुगबुगाहट उठने लगी जिसमें कुछ तथ्यों ने परीक्षा में हुई धांधली को बल मिला :

  • मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में से 7 परीक्षार्थी जिनका परीक्षा केंद्र ग्वालियर का NRI College था, जो की तत्कालीन BJP विधायक संजीव कुमार कुशवाहा का हैं |
  • 15 Lakh रु. रिश्वत की बात भी सामने आई |

जांच आयोग की रिपोर्ट

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगते हुये 20 जुलाई 2023 को जांच के आदेश दिए। इसके लिए रिटायर्ड जस्टिस राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की |

जांच कमेटी ने अपनी 7 माह की जांच में कहीं भी कोई गड़बड़ नहीं पाई और न ही याचिकाकर्ता कमेटी के सामने कोई ठोस सबूत पेश कर पाएँ | जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 30 जनवरी 2024 को शासन को सौपी |

फरवरी में नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं !

MP Latest Govt Job Notification

जांच कमेटी द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) बाकी रुके हुये रिज़ल्ट जल्द ही घोषित करेगा | जिससे फरवरी माह के अंत तक चयनित परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं |


इस Article से जुड़े हुये प्रश्नो को पूछने या सुझाव देने के लिए मेल करे : [email protected]

Similar Posts