oneplus watch 2

OnePlus Watch 2 : Release Date in 4 March Overloaded Amazing Features

हैलो दोस्तों, इस बार OnePlus लाया हैं अपनी Watch 2 जिसे आप 4 मार्च से ऑर्डर कर सकते हैं ।

इस बार OnePlus ने अपनी पहली smart watch में बहुत रिसर्च और सुधार कर मार्केट में Watch 2 को ला रहे हैं ।

OnePlus Watch 2 में क्या हैं खास ?

OnePlus Watch 2 इस बार बहुत से बेहतरीन features के साथ मार्केट में आ रहे हैं जिनमें खास हैं –

खूबसूरत डिज़ाइन और स्क्रीन

oneplus watch 2 Radiant Steel
credit : onePlus

इस बार OnePlus Watch 2 अपने खूबसूरत डिज़ाइन से ग्राहकों को बकायदा प्रीमियम होने का एहसास कराएगी ।

OnePlus Watch 2 stainless steel के डायल के साथ प्रीमियम लूक प्रदान कर रही हैं और साथ में Fluororubber Strap जो आसानी से बदला भी जा सकता हैं ।

अगर स्क्रीन की बात करें तो 1.43″ की circular AMOLED screen हमें मिलती हैं और साथ में 2.5D curved sapphire Crystal glass आता हैं जो इसे scratches फ्री बनाता हैं ।

इसमें हमें 466px X 466px का resolution मिलता हैं जो की 600 nits की brightness के साथ हमें मिलेगा ।

बेहतरीन Performance

OnePlus Watch 2 जो की इस बार बेहतरीन performance से load हैं ।

इस बार जो इसे खास बनाता है वो हैं इसका Dual-Engine Architecture मतलब इसमें आपको 2 chips मिलेंगे जो 2 अलग अलग operating system पर काम करेंगे ।

OnePlus ने इस बार नया computing platform लाये हैं जो Snapdragon W5 Gen 1 Processor और BES2700BP MCU को जोड़कर बनाया गया हैं, जो अलग अलग operating system Wear OS 4 और RTOS पर काम करेगा जिस से performance और battery life बेहतर बनेगी ।

RTOS आपके ट्रैकिंग के लिए और Wear OS 4 heavy process के लिए काम करेगा ।

Amazing Battery Life

OnePlus Watch 2 इस बार 500 mAh की battery के साथ आ रहे हैं जिसके साथ वो long lasting battery life का दावा करते हैं ।

OnePlus दावा करता हैं कि Smart Mode में ये 100 घंटों तक का battery backup देगी ।

वही दूसरी और Smart Mode में Heavy use करेंगे तो 48 घंटो तक का backup मिल जाएगा ।

और 12 दिनों तक का Battery Backup चाहिए तो Power Saver Mode में use करना होगा ।

10 मिनट charge करके 24 घंटे तक use कर सकते हो और 60 मिनटों में 100% charge कर देगा ।

Google Wear OS 4

Wear OS 4 कि वजह से आप third party apps और watch faces इसमें use कर पाएंगे।

इसमें आप गूगल असिस्टेंट, मैप, कलेंडर, मैसेज, जीमेल और भी Google App आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे ।

बहुत सारे Tracking Tools

Smart Watch की जो खासियत हैं हमारा Day to Day track करना। तो इस बार OnePlus Tracking के ढेर सारे tools लेकर आया हैं ।

जिसमें Sleep monitoring – Sleep stages (deep, light, REM, waking), sleep score, breathing rate, snoring risk assessment, blood oxygen, daily sleep report, auto sleep detection

Health monitoring – Heart rate, high/low heart rate warning, resting heart rate, baseline heart rate

Daily activities and achievement reminders

Blood oxygen monitoring: single point, all day

Stress monitoring

OHealth app supports Google Health Connect service

Credit : Max Buondonno/CNN Underscored

और Fitness Tracking में

100+ sports modes

6 types of automatic recognition (running, walking, cycling, swimming, rowing machine, elliptical machine)

Professional indicator analysis: aerobic training effect, cardiorespiratory capacity, recovery time, heart rate recovery rate, running posture, track running mode, etc.

Professional sports modes:

1. Outdoor Skiing (speed, vertical drop, slope, number of runs, full and single trip distance, etc.)

2. Running (cadence, stride length, ground contact time, vertical amplitude, vertical stride ratio, left and right ground contact balance, running power)

3. Tennis (swing speed, total strokes, serve, forehands, backhands)

4. Badminton (swing speed, number of swings, longest continuous rally, forehands, backhands, overhands, underhands)

5. Pool Swimming (pace/100m, number of laps, distance, number of strokes, SWOLF score)

6. Jump Rope (number of times, speed)

7. Mountain Hiking (distance, climbing height, altitude, cumulative climb, cumulative descent)

8. Walking (distance, number of steps, cadence)

9. Outdoor Cycling (distance, speed)

10. Elliptical Machine (cadence, number of steps)

11. Rowing Machine (paddle frequency, number of strokes)

Features जो नहीं हैं

LTE support नहीं करते

डायल size बड़ा हैं जो कि सभी के लिए नहीं हो सकता

निष्कर्ष Conclusion

OnePlus Watch 2 बेहतरीन design और features के साथ आ रही हैं और उम्मीद है कि यह मार्केट में अपनी पहचान बनाकर ग्राहकों की मांग पर खरी उतरेगी ।

आपको यह article कैसा लगा हमें ज़रूर बताए , और आप किस तरह के article पढ़ना पसंद करेंगे ये भी बताए ।

Subscribe for Updates

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kidney Stone को बिना Operation कैसे ठीक करें
×