upsc photo upload guidelines

UPSC की नई गइडलाइन – कैंडिडैट के फोटो और लुक को लेकर नई गइडलाइन

UPSC ने 14/02/2024 को सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा का नोटिफ़िकेशन (Notification for IAS, IPS, IFS Exam Online Form) जारी किया | जिसके आवेदन अंतिम तिथि 05/03/2024 तक किए जा सकते हैं और आवेदन में सुधार 06/03/2024 से 12/03/2024 तक किया जा सकता हैं | प्रिलिम्स परीक्षा की तिथि 26/05/2024 निर्धारित की गई हैं | आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी, योग्यता, पदों की जानकारी के साथ साथ आवेदन से जुड़ी हुई जानकारी दी गई हैं |

UPSC द्वारा जारी 2024 के नोटिफ़िकेशन में आवेदन में अपलोड किए जाने वाले फोटो से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं | UPSC के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के Point No. 9 में फोटो से संबंधित निर्देश दिये गए हैं |

फोटो 10 दिन से पुराना नहीं होना चाहिए

आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के Point No. 9(a) के अनुसार आवेदन में अपलोड किए जाने वाला फोटो आवेदन शुरू होने से 10 दिन पुराना नहीं होना चाहिए | अर्थात अपलोड किए जाने वाला फोटो 04/02/2024 से पहले का नहीं होना चाहिए |

नाम और फोटो खिचवाने की तारीख का उल्लेख

Point No. 9(b) के अनुसार कैंडिडैट का नाम और फोटो खिचवाने की तारीख फोटो पर अनिवार्य रूप से लिखी होना चाहिए |

कैंडिडैट का लुक से संबंधित निर्देश

Point No. 9(d) के अनुसार कैंडिडैट का लुक हर स्टेज में फोटो की तरह होना चाहिए अर्थात प्रिलिम, मैंस ओर इंटरव्यू में कैंडिडैट का लुक एक समान होना अनिवार्य हैं जैसे यदि कैंडिडैट ने यदि दाढ़ी, मुछ या चश्मा वाला फोटो अपलोड किया हैं वही लुक उसे हर स्टेज प्रिलिम, मैंस लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में रखना होगा |

80 परीक्षा केन्द्रों पर होगी प्रिलिम्स के परीक्षा

UPSC सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 की प्रिलिम्स परीक्षा 80 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी | इस बार नए परीक्षा केंद्र के रूप में कारगिल जिले को भी जोड़ा गया हैं |

वर्ष 2024 की UPSC सिविल सेवा के लिए 1056 तथा वन सेवा के लिए 150 पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया हैं |

UPSC सिविल सेवा 2024 की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

UPSC वन सेवा 2024 की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

इस article से संबंधित प्रश्नों अथवा जानकारी के लिए या अपने सुझाव देने के लिए हमें ईमेल कर सकते हैं  : [email protected]

Subscribe for Updates

Similar Posts

Kidney Stone को बिना Operation कैसे ठीक करें
×